आगरालीक्स.. आगरा में हास्पिटल और क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल के आवेदन की तिथि बढा दी गई है, कैसे करें आवेदन, क्या है नई तिथि।
आगरा में हास्पिटल, क्लीनिक और लैब के रजिस्ट्रेशन का हर साल रिन्यूवल किया जा रहा है। इसके लिए आनलाइन आवेदन करने के बाद सीएमओ कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा करनी होती है। यह प्रक्रिया हर साल अप्रैल में कर ली जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते 2020 में रिन्यूवल नहीं हुआ है।
10 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
हास्पिटल, क्लीनिक और लैब के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूवल के लिए 10 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, सीएमओ डा आरसी पांडे का मीडिया से कहना है कि आनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड कापी कार्यालय में जमा करनी हैं।
यहां करें आनलाइन आवेदन http://up-health.in/online