आगरालीक्स ….(Agra News 23rd February 2022 )…आगरा के होटल मेट्रो के संचालक व शराब कारोबारी को जान से मारने की धमकी, फोन कर मांगे जा रहे रुपये, न देने पर जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस में बाग फरजाना निवासी कारोबारी बीरबल खान का मेट्रो होटल है, उनका शराब का भी कारोबार है। बीरबल खान का कहना है कि तीन नवंबर 2021 को उनके पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को बीकानेर का बताया और नाम जावेद खान बताया। फोन कर रुपये की मांग करने लगा, जबकि बीरबल खान का कहना है कि वे जावेद को नहीं जानते हैं उससे कोई कारोबारी रिश्ते और रुपयों का लेन देन भी नहीं हुआ है।
एक फरवरी को 20 से ज्यादा कॉल, जान से मारने की धमकी
होटल मेट्रो के संचालक बीरबल खान का कहना है कि एक फरवरी को जावेद नाम के युवक ने उन्हें 20 से ज्यादा कॉल लिए और रुपये देने के लिए कहा। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बीरबल खान ने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया तो उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर कॉल करने लगा। इससे होटल मेट्रो के संचालक और उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया है। बीरबल खान का कहना है कि उनकी बीकानेर, जयपुर में रिश्तेदारी है, धमकी मिलने के बाद रिश्तेदारी में जाने पर भी डर लग रहा है।
मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में बीरबल खान ने थाना हरीपर्वत में मोबाइल नंबर और जावेद खान को नामजद करते हुए तहरीर दी है। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।