Lighting in Dayalbagh on Basant Panchami, Pictures #agranews
आगरालीक्स ..आगरा में बसंत का उत्साह, सतरंगी रोगनी में नहाया दयालबाग, फोटो में देखें, मनमोहक वसंत का उल्लास।
बसंत पंचमी की शाम को दयालबाग सतरंगी रोशनी में नहा गया। अपने घर को बसंती रंग में रंग दिया, सजावट के साथ ही झांकिया भी सजाई गईं।
दयालबाग यूनिवर्सिटी के कैंपस और कांफ्रेंस हॉल को भी सतरंगी रोशनी से सजाया गया है।
दयालबाग में पेड और पौधे भी सतरंगी रोशीन से चमक रहे हैं, अदभुत छटा बिखर रही है।
1978 में दयालबाग में शुरू हुआ शारीरिक व्यायाम
शारीरिक व्यायाम का कार्यक्रम पुनः सन् 1978 में दयालबाग में शुरू किया गया. तब से इसमें 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष या उससे भी अधिक आयु के पुरुष और महिलायें अत्यन्त ही उत्साह से भाग लेते हैं. बसन्त के अवसर पर सत्संगी भाई—बहिन और बच्चे लाठी विशेष पीटी आदि का प्रदर्शन करके अपना आनन्द व उत्साह प्रकट करते हैं.
परम पूज्य हुजूर डॉ. सत्संगी साहब लंबे समय तक स्वयं लोगों के साथ मिलकर व्यायाम करते हुए सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहे.