लायंस क्लब प्रयास के प्रयास से मुस्कुराए चेहरे
आगरालीक्स आगरा में स्वतंत्रता का रंग तभी सुखद लगता है जब हर चेहरे पर मुस्कान हो। आंखों में चमक और मन में सुकून हो। दूसरों के दर्द को दूर कर परसेवा को लक्ष्य बनाकर चल रहे लायंस क्लब प्रयास ने आजादी के जश्न को कुछ इसी अंदाज में सार्थक करने का प्रयास किया।
स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब प्रयास की ओर से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए एक कदम बढ़ाया गया। क्लब ने दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए पाठशाला प्रबंधन को 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। क्लब की इस गतिविधि को सफल बनाने में लायन अनिरूद्ध भगत का सहयोग सराहनीय रहा। अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आजादी का उत्सव है और यह तभी सार्थक है जब हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले। चार्टर प्रेसीडेंट संजीव मित्तल ने कहा कि कोई भी बच्चा सिर्फ इस वजह से अशिक्षित नहीं रहना चाहिए क्योंकि उसके परिवार के पास धन की कमी है। शिक्षा पर हर बच्चे का बराबर का हक है, इसी सोच के साथ लायंस क्लब प्रयास ने स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रयास किया है। कोषाध्यक्ष रितेश मांगलिक ने कहा कि हर समर्थ व्यक्ति का यह फर्ज बनता है कि वह त्योहारों के अवसर पर आगे आएं और कुछ न कुछ ऐसा करें जिससे असहायों और जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके। इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पाठशाला में ध्वजारोहण किया गया।
पाठशाला प्रबंधन ने कहा कि लायंस क्लब प्रयास की ओर से प्रदान की गई यह सहयोग धनराशि बच्चों की शिक्षा में काफी मददगार साबित होगी। इससे उन्हें पाठ्य सामग्री, स्कूल यूनिफॉर्म व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस अवसर पर लायन विशन गर्ग, लायन अशु मित्तल, लायन मयूरी मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, अल्पना कोचर आदि मौजूद थे।