आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के इलाज में बदइंतजामी और मरीजों की मौत के मामले में बडी कार्रवाई, एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा हटाए गए, कानपुर के डॉ संजय काला को कार्यावाहक प्राचार्य बनाया है।
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, एसएन मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मगर, यहां आइसोलेशन वार्ड में इलाज ना मिलने और बंदइंजामी के वीडियो वायरल हो रहे थे। एसएन में मरीजों की मौत भी हुई हैं। इसके बाद एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को हटा दिया गया है, इन्हें लखनउ से संबदृध किया गया है।
कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ संजय काला बनाए गए कार्यवाहक प्राचार्य
कानपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय काला को एसएन का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है। इससे पहले एसएन के डॉ एके आर्य को उप प्राचार्य बनाया गया था। इमरजेंसी की सेवाएं और कार्यवाहक प्राचार्य के सहयोग के लिए डॉ जितेंद्र सिंह यादव झांसी मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है।
एसएन के प्राचार्य पर भी उठ रहे थे सवाल, पत्र हुआ था वायरल, पीके माहेश्वरी किए जा चुके हैं निलंबित
एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा के कार्य पर सवाल उठ रहे थे, इसके लिए पत्र वायरल हुआ था। इसके बाद से मामला गर्माने लगा था। एसएन में शुरू से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज में लापरवाही बरती गई है। इसके चलते एसएन के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके माहेश्वरी को निलंबित कर दिया गया था, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश्वर दयाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।