Lock Down extended till 3 may 2020
आगरालीक्स …आगरा में लॉक डाउन 3 मई तक रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉक डाउन सेकेंड 3 मई तक रहेगा। इसमें छूट दी जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले लॉक डाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा था, ऐसे में सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोक डाउन को तीन मई तक बढाया जाएगा। जिससे कोरोना की रोकथाम हो सके।
20 अप्रैल तक की अग्नि परीक्षा
इसके साथ ही 20 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। देश के जो क्षेत्र हॉट स्पॉट में नहीं बदले हैं, वहां 20 अप्रैल तक नजर रखी जाएगी। ये हॉट स्पॉट नहीं बनते हैं तो वहां सशर्त छूट दी जाएगी। लॉक डाउन के नियम टूटते हैं और कोरोना का संक्रमण हो जाता है तो पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा।
15 अप्रैल को जारी की जाएगी गाइडन लाइन
तीन मई तक बढाए गए लॉक डाउन को लेकर 15 अप्रैल को गाइड लाइन जारी की जाएगी। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए 20 अप्रैल तक जिन क्षेत्रों में नए कोरोना के केस नहीं आएंगे वहां कुछ छूट दी जा सकती है। गाइड लाइन में इसका ध्यान रखा गया है।