देहरादूनलीक्स…. कोरोना की चौथी लहर के अलर्ट के बीच वेल्हम गल्र्स स्कूल, देहरादून में सात छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्कूल परिसर में लगाया लॉकडाउन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित।
वेल्हम गल्र्स स्कूल, डालनवाला, देहरादून में सात छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। एक साथ कोरोना के सात केस मिलने पर सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने वेल्हम स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन या माइक्रोकंटेनमेंट जोन घोषित करने की संस्तुति की थी। ऐसे में डीएम डॉ.आर राजेश कुमार ने वेल्हम गल्र्स स्कूल को उत्तराखंड महामारी कोविड 19 रेगुलेशंस 2020 महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
स्कूल परिसर में लाकडाउन
वेल्हम गल्र्स स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए चार मई से स्कूल परिसर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रास्तों पर बैरीकेटिंग भी की गई है, पुलिस को तैनात किया गया है। कोई भी व्यक्ति स्कूल परिसर में नहीं जाएगा और स्कूल परिसर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। खाद्य सामग्री भी स्कूल परिसर में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जाएगी।