आगरालीक्स… आगरा में 88 हेक्टेयर में 570 करोड़ से लॉजिस्टिक हब, कंसल्टेंट के लिए होगा चयन, देखें कहां बनेगा। ( Logistic Hub in 88 Hectare in Agra)
आगरा में बाहर से आने वाले सामान और आगरा से बाहर जाने वाले सामान के लिए शहर के बाहर ग्वालियर रोड स्थित मुढ़ेरा में लॉजिस्टिक हब प्रस्तावित किया गया है। मुढ़ेरा में 88 हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जाएगा। ( Agra News )
कंसल्टेंट का होगा चयन ( Agra Development News ) ADA, Agra News
लाजिस्टिक हब आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। इसकी डिजाइन तैयार करने के लिए कंसल्टेंट चयन किया जाएगा। एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन का मीडिया से कहना है कि लॉजिस्टिब हब के लिए कंसल्टेंट का चयन किया जाएगा, संशोधित डिजाइन बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, सीड कैपिटल के लिए शासन को भेजा जाएगा, किसानों को जमीन के लिए चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।