Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Police person involve in Inspector with Woman SO Found in Room, Three Send Jail#Agra
आगरालीक्स…. आगरा में महिला एसओ को इंस्पेक्टर पति के साथ पकड़ने के लिए जासूसी कराई, थाने के पुलिस कर्मी भी साजिश में शामिल। इंस्पेक्टर की पत्नी सहित तीन जेल में। ( Police person involve in Inspector with Woman SO Found in Room, Three Send Jail)
आगरा में थाना रकाबगंज की प्रभारी रविवार शाम को अपने सरकारी आवास में थी, उनके साथ इंस्पेक्टर पवन नागर थे, इसी दौरान मेरठ से उनकी पत्नी गीता नागर अपने बेटे और परिजनों के साथ आ गईं। थाना प्रभारी के आवास का गेट खोलने के बाद इंस्पेक्टर पति पवन और थाना प्रभारी को पीटते हुए बाहर ले आईं, इसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने महिला थाना प्रभारी सहित घटना के समय रोकने के बजाय वीडियो बना रहे दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और तीन को लाइन हाजिर किया गया। जबकि इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर सहित तीन को जेल भेजा गया है। ( Agra Latest News )
पुलिस कर्मी भी साजिश में शामिल ( Woman SO found in room with Inspector in Agra )
सरकारी आवास में हुई घटना को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट में कहा है कि साजिश में पुलिस कर्मी भी शामिल थे। इंस्पेक्टर नागर की दो साल पहले नोएडा में महिला थाना प्रभारी से मुलाकात हुई है, एक साल से इंस्पक्टर की पत्नी गीता नागर जासूसी करा रहीं थी। थाना रकाबगंज के पुलिस कर्मियों ने ही इंस्पेक्टर की पत्नी को सूचना दी, उन्हें अपने साथ सरकारी आवास तक लेकर गए। इसके सुबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी और मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग चेक की जा रही है।