आगरालीक्स…आगरा में 35.36 लाख मतदाता, 7 मई को मतदान. जानें कब शुरू होंगे नामांकन. नामांकन जांच, नामांकन वापसी की तारीखें जानें
लोकसभा चुनाव की रणभेरी शुरू हो चुकी है. आगरा में इस बार 35.36 लाख मतदाता आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान करेंगे. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जानें आगरा में चुनाव का पूरा शेड्यूल
12 अप्रैल को चुनावी अधिसूचना जारी, नामांकन होंगे शुरू
19 अप्रैल को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख
20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच
22 अप्रैल को नामांकन वापसी का अंतिम दिन
7 मई को मतदान
4 जून को को मतगणना
आगरा में कुल मतदाता 35.36 लाख
पुरुष मतदाता 19.11 लाख
महिला मतदाता 16.24 लाख
18 से 19 वर्ष के मतदाता 44700
मतदान के लिए बूथ 3695
आगरा सुरक्षित सीट पर मतदाता
कुल मतदाता — 1728280
फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदाता
कुल मतदाता — 1790748