फिरोजाबादलीक्स…फिरोजाबाद में आए सीएम योगी. बोले—अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है. सपा—कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के लोग जोर आजमाइश पर जुटे हुए हैं. आगरा और फिरोजाबाद में 7 मई को चुनाव होना है, ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही जिलों में अपना फोकस बनाए हुए हैं. दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी ने आगरा में जनसभा की तो वहीं आज सीएम योगी ने फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
सीएम योगी ने मंच से कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम ने होली भी खेली और जन्मोत्सव भी मनाया, बअ मथुरा की बारी है. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सपा पर परिवार वाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग परिवार के बाहर का हित नहीं सोच सकते हैं. परिवारवाद के नाम पर जाति को बदनाम करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की सहानुभूति गरीब के साथ नहीं है. इनकी सहानुभूति माफिया के साथ है. ये लोग माफिया के लिए फतिहा पढ़ते हैं. जो माफिया प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते थे, आज अपनी मौत मरता है तो ये लोग फतिहा पढ़ने जाते हैं. ऐसे लोगों को फिर से पांच साल के लिए फतिहा पढ़ने के लिए दो. उन्होंने फिरोजाबाद से विश्वदीप को जिताने का आहृवान किया.