आगरालीक्स…राजबब्बर के चुनाव लड़ने पर संशय. आगरा की फतेहपुर सीकरी पर उठापठक के बाद राजबब्बर की चुनाव लड़ने को लेकर सक्रियता कम
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट चुनाव होने से पहले ही हॉट सीट की श्रेणी में आ गई है. भाजपा ने इस सीट से वर्तमान सांसद राजकुमार चाहन को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा—कांग्रेस गठबंधन से यह सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर पूर्व सांसद राजबब्बर के चुनाव लड़ने की बातें कई दिनों से आगरा के राजनीति गलियारों में चल रही हैं. राजबब्बर के आ जाने से इस फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को सबसे हॉट सीट माने जाने लगा है और लोगों को लग रहा है कि इस सीट पर रोचक मुकाबला होगा.
हालांकि अभी तक न तो कांग्रेस ने इस सीट से राजब्बर का नाम घोषित किया है और न खुद राजब्बर अभी तक आगरा आए हैं. राजबब्बर के पहले 11 मार्च को आगरा आने की संभावना थी लेकिन वे नहीं आए हैं. सूत्रों के अनुसार फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राजबब्बर के चुनाव लड़ने पर अब संशय के बादल छाने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार आगरा आने से पहले ही राजबब्बर ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सर्वे कराया है जिसकी रिपोर्ट सही नहीं आई है. राजबब्बर खुद नहीं चाहते कि उन्हें फिर से इस सीट पर चुनाव पर हार मिले, ऐसे में वे खुद को दूर करना ही उचित समझ रहे हैं.
राजबब्बर ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों में भी कोई खासा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. आज ही राजबब्बर के दो नजदीकियों राजू लवानियां और राजीव जैन ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
बब्बर को 2009 में मिली थी हार
आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट 2009 में अस्तित्व में आई. पहली बार हुए इस सीट पर चुनाव में बसपा से सीमा उपाध्याय, कांग्रेस से राजबब्बर और बीजेपी से राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने चुनाव लड़ा था. सपा से रघुराज सिंह शाक्य भी 2009 में इस लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. 2009 में हुए इस लोकसभा सीट से बसपा की सीमा उपाध्याय जीती थी. उन्हें 2 लाख 9 हजार 466 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस से राजब्बर को 1 लाख 99 हजार 530 वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रहे थे.
2009 भारतीय आम चुनाव : फ़तेहपुर सीकरी
बसपा सीमा उपाध्याय 2,09,466 30.19%
कांग्रेस राज बब्बर 1,99,530 28.75%
बी जे पी राजा महेंद्र अरिदमन सिंह 1,54,373 22.25%
सपा रघुराज सिंह शाक्य 1,09,240 15.74%
स्वतंत्र सुंदर सिंह 6,836 0.99%