Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Lok Sabha Election 2024: PM Modi discussed development with women and youth in Agra..#agranews
आगराटॉप न्यूज़पॉलिटिक्सबिगलीक्स

Lok Sabha Election 2024: PM Modi discussed development with women and youth in Agra..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पीएम मोदी जिन मुद्दों पर बोले, उन्हें जानें. इनमें महिला, युवा, मुस्लिम लीग शामिल….आगरा में 7 मई को है मतदान…

आगरा में आज पीएम मोदी आए. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में पीएम मोदी ने कई मुद्दों का जिक्र किया जिनमें युवा, महिला और मुस्लिम लीग की चर्चाएं थीं तो वहीं सपा और कांग्रेस पर जमकर पीएम ने हमले किए. उन्होंने यहां हर वर्ग को साधने की कोशिश की और विकास की योजनाओं का भी ब्योरा दिया. आगरा में 7 मई को मतदान होना है, ऐसे में जानें आज पीएम मोदी ने आगरा में क्या—क्या कहा…

  1. पीएम मोदी ने अपने भाषण में भाजपा के अच्छे काम बताए.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं. जिनमें से तीन करोड़ माता—बहनों के लिए हैं. आगे इरादात तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है. महिलाओं के बारे में बोलते हुए उन्होंने पूछा कि क्या आप अपने लॉकर में मेहनत से कमाए जेवरात किसी को टैक्स कहकर ले जाने देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र आपके जेवरातों पर टैक्स की बात कहता है. कांग्रेस और सपा की नजर माताओं और बहनों की बचत पर है.
  2. युवाओं के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि जब वे विदेश जाते हैं तो लोग पूछते हैं और कैसे इतने बड़े सपने और काम करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा कि तब मेरा जवाब होता है कि युवाओं के भरोसे. युवाओं के लिए पीएम मोदी ने कहा कि हमने प्रतियोगी परीक्षाएं स्थानीय भाषा में कराई हैं. तरह—तरह के लोन युवाओं के लिए हैं. उन्होंने कहा कि जनधन खातों से गरीब वर्ग को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि जब हमरे देश में ही हथियार और सैन्य साजो सामान तैयार होगा तो विदेश से क्यों खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इससे तकलीफ है, पहले उन्हें मलाई मिल रही थी लेकिन अब नहीं मिलेगी. उन्होंने आगरा के पर्यटन के मसले पर कहा कि लोग अब अयोध्या और काशी जा रहे हैं. ये लोग आगरा भी जरूर आते हैं. उन्होंने कहा कि आगरा और फतेहपुर सीकरी में पर्यटन के विकास के लिए सरकार कृत संकल्प है.
  4. पीएम मोदी ने अपने भाषण में मोदी जब तक जिंदा है किसी को भी लोगों के हक पर डाका नहीं डालने दूंगा. कांग्रेस के सलाहकार सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स के विचार पर उन्होंने कहा कि कैसे आपकी संपत्ति जो बच्चों को जानी चाहिए, उसे कांग्रेस और सपा हड़पने की ताक में हें.
  5. पीएम मोदी ने योगी की वाहवाही भी की. उन्होंने कहा कि 2012 तक जब यूपी में सपा की सरकार थी एक बात सुनाई ​देती थी, जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है. योगी के आने से प्रदेश में यह सब खत्म हो गया. सपा और कांग्रेस केवल लूट और भाई भतीजावाद जानते हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 22 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...