आगरालीक्स…मथुरा और अलीगढ़ में कल सुबह वोटिंग. लोकसभा चुनाव के लिए लोग करेंगे अपने मत का दान….
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. आगरा मंडल के मथुरा जिले में भी कल वोटिंग होगी. इसके अलावा अलीगढ़ में भी कल मतदान होना है. दोनों ही जिलों में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है.
मथुरा में आज सुबह से ही मतदान कर्मियों और पोलिंग पार्टियों की हाइवे स्थित मंडी स्थल से रवानगी शुरू हो गई. पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा है. मथुरा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि जिले में 2128 पोलिंग पार्टियां लोकसभा चुनाव कराएंगी.पहली बार निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग पार्टियों की सामग्री के लिए बैग उपलब्ध कराए गए हैं.
अलीगढ़ में भी कल सुबह मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. फोर्स को पूरी कमान सौंप दी गई है.