आगरालीक्स…अपना आगरा और फतेहपुर सीकरी है युवा। सवा सात लाख से ज्यादा युवा अपने क्षेत्रों के प्रत्याशियों की करेंगे तकदीर तय…
जिम्मेदारी से मतदान कर देंगे विकास में योगदान
युवाओं का अपने शहर, जिला और देश की तरक्की में सबसे ज्यादा योगदान होता है। भविष्य की उम्मीदें भी युवा वर्ग पर टिकी होती हैं। लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। आगरा और फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट के 729,841 युवा मतदाता अपनी जिम्मेदारी से मतदान कर देश के विकास में अपना योगदान देंगे।
आगरा में 323,498 युवा मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं का जो डाटा जारी किया है, उसके मुताबिक आगरा लोकसभा सीट (सुरक्षित में 18 से 19 आयु वर्ग के 21343 मतदाता हैं। इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 302155 मतदाता हैं यानि कुल 323,498 मतदाता हैं।
फतेहपुरसीकरी 406,343 में युवा वोटर, आगरा से ज्यादा
इसी प्रकार फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 से19 आयु वर्ग के 26678 मतदाता और 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 379665 मतदाता हैं, यानि कुल 406,343 मतदाता हैं, जो आगरा से ज्यादा लेकिन दोनों संसदीय सीटों के मतदाता 729,841 जो अपने आप में युवाओं के जिम्मेदार होने का अहसास कराता है।