Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Braj ki Holi: Holi played with 2000 quintal laddus in Barsana. It rained laddus. Lakhs of devotees reached Ladliji’s shrine…#agranews
आगरालीक्स…बरसाना में 2000 कुंतल लड्डुओं से खेली होली. लड्डुओं की वर्षा हुई. लाखों की संख्या में लाडलीजी के धाम पहुंचे श्रद्धालु…देखें फोटोज
रंगोत्सव के तहत आज से ब्रज में होली का उल्लास चरम पर पहुंच गया है. बरसाना में आज 2000 कुंतल लड्डुओं की होली खेली गई. लड्डुओं का प्रसाद पाने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रीजी के धाम पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि रास्ते जाम हो गए हैं. भारी वाहनों का प्रवेश तो पहले से ही बंद कर दिया गया है.
जगह—जगह फगुआ गीतों और रसियाओं का गायन किया जा रहा है. हर कोई होली के उल्लास में डूबा हुआ है. बरसाना में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. लठामार होली का निमंत्रण नंदगांव द्वारा स्वीकार करने के बाद बरसाना में लड्डुओं की होली हुई. लड्डुओं की बरसात की गई और हर कोई प्रसाद को पाने को लालायित रहा.