आगरालीक्स …( Loksabha Election 2024 ) आगरा में आज सात नामांकन पत्र जमा हुए। जबकि सात नामांकन पत्रों की खरीद की गई, जानें किस पार्टी के प्रत्याशियों ने किया नामांकन। कल नहीं होगा नामांकन, अब दो दिन शेष।
लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन हुए। आगरा सुरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा ने नामांकन पत्र जमा किए। वहीं, आदर्श समाज पार्टी के चंद्रपाल सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। इस तरह सात नामांकन पत्र जमा किए गए।
पांच नामांकन पत्र खरीदे गए
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) में कुल 03 नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में कुल 02 नामांकन फार्म विक्रय किये गये। कल 17 अप्रैल 2024 को अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिनांक 19-04-2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 20-04-2024 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 22-04-2024ः (सोमवार), मतदान का दिनांक 07-05-2024 (मंगलवार), मतगणना का दिनांक 04-06-2024 (मंगलवार) तथा दिनांक 06-06-2024 (बृहस्पतिवार), जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।