Loktantrik Yuva Shakti Party will contest on 45 seats in Uttar Pradesh Assembly Elections 2022…#agranews
आगरालीक्स…(26 November 2021 Agra News) यूपी में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी. पार्टी ने आगरा में कहा—सत्ता में आए तो किसानों के बिजली बिल होंगे माफ. और भी कई मिलेंगी राहतें.
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष का होगा स्वागत
लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी की ओर से एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों पर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ठा. तेजप्रताप सिंह जादौन जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओ कि बैठक लेंगे. इससे पूर्व रविवार को उनका दोपहर 12 बजे रमाडा, 12.30 बजे नगला अरहर, एक बजे कलाल खेरिया, 1.30 बजे जिला कार्यालय, दो बजे राजपुर चुंगी, तीन बजे सुरक्षा बिहार रोहता, शाम चार बजे कुर्रा चितरपुर मोड़, 4.30 बजे नगला इमली और शाम पांच बजे जौनाई पर भव्य स्वागत किया जायेगा.
किए कई वादे
जिला उपाध्यक्ष राहुल सक्सैना ने बताया कि सर्वसमाज को आर्थिक स्तर पर आरक्षण मिले, इस पर पार्टी प्रदेशभर में लगभग 45 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. सत्ता में आने पर किसानों के बिजली के बिल माफ़ करेगी और घरेलू बिजली के कनैक्शन पर रहत देने का काम करेंगे. समाज की निर्धन दो लाख कन्याओ का विवाह करने का प्रस्ताव रखा गया है. गौवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौवंश को सरकारी गौशाला में भिजवाएं ताकि दुर्घटना से बच सके. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अरुण गौतम, प्रदेश प्रवक्ता आशीष पराशर, ठा. अंश चौहान, चौ. चंद्रवीर सिंह, अशोक सौलंकी, विनोद गुर्जर, रितेश अग्रवाल, सुनील उपाध्याय, बंटी सविता प्रमुख रूप से आदि मौजूद रहे.