uggs black friday

सदर क्षेत्र के गढी ठाकुरदास निवासी लॉटरी संचालक सुनील कुमार 32 साल पर गुरुवार सुबह फोन आया था। उनसे किसी ने चार लाख रुपये मंगाए थे, वे अपनी बाइक से चार लाख रुपये लेकर गए। घर से एक किलोमीटर दूर सुनील कुमार की बाइक और हेलमेट पडा मिला है। इसके बाद से कोई पता नहीं है और मोबाइल भी बंद है। बसपा विधायक कालीचरन सुमन के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग थाने में पहुंचे और तहरीर दी है।