दीपावली पर गुरुवार रात को सिकंदरा क्षेत्र में खाली फृलेट में जुआ हो रहा था, किसी ने पुलिस अधिकारी के पफोन पर सूचना दी, इसके बाद सिकंदरा पुलिस ने छापा मारा। यहां से लाखों रुपये के दाव लग रहे थे, पुलिस ने लाखों रुपये के साथ शराब की बोतलें जब्त की हैं। इसमें पुष्पांजलि विहार निवासी संजय सिंह भी पकडे गए हैं, उनके जीजा एक जिले में डीएम हैं और आगरा में भी कार्यरत रह चुके हैं। शुक्रवार सुबह उन्हें छुडाने के लिए सिफारिश लगाने के लिए लोग पहुंच गए।
परिचित ने फोन कर दी सूचना
पॉश कॉलोनी में जुआ होने की सूचना पकडे गए लोगों के किसी परिचित ने ही दी थी। इसके लिए पुलिस अधिकारी को पफोन किया गया था, इसके चलते थाना सिकंदरा पुलिस ने सेटिंग नहीं की और 11 आरोपियों को पकड कर ले आए।
ये लोग पकडे गए
संजय सिंह, सुशील अग्रवाल, दिनेश सिंह, हरेंद्र कुमार, अजय कुमार, मूलचंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, मान सिंह, विष्णु कुमार और चंद्र कुमार पटेल।
Leave a comment