
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, “इंदौर से करीब 16 किलोमीटर दूर एक कजलीगढ़ पकनिक स्पॉट है। यहां लव कपल्स भी आते हैं। कुछ दिनों पहले यहां छह स्टूडेंट से लूट की घटना हुई थी और जांच के दौरान एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।”
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए। पुलिस ने आगे बताया, “गिरोह एकांत में बैठे कपल्स को घेर लेता, लड़के को लूटकर बांध देते और लड़की के साथ गैंगरेप कर उसका वीडियो भी बना लेते। पीड़ित तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दे सके, इसलिए उनके मोबाइल का सिमकार्ड निकालकर फेंक देते थे। कपल्स बदनामी के डर से पुलिस को शिकायत नहीं करते थे। इसी का फायदा बदमाश उठाते रहे।”
गिरोह के सरगना का नाम श्रीराम कालूसिंह है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर बाद में कुछ लोगों से पैसा भी वसूल कर चुके हैं। इन बदमाशों से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब आरोपियों से रेप के वीडियो बरामद करने में जुट गई है। पुलिस ने इस गिरोह का शिकार बने कुछ लोगों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने अब भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
Leave a comment