
शूटिंग के समय एक्टर्स के साथ घटना होना सामान्य बात है। लेकिन कई बार दिक्कत बढ़ जाती है।
फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए आइटम नंबर शूट करते समय नोरा फतेही के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।
विदेशी बाला नूरा फतेही के लिए राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए आइटम नंबर शूट करते समय बड़ी अजीबो-गरीब स्थिति बन गई। पूरे क्रू के सामने उनका टॉप नीचे खिसक गया।
सूत्र ने बताया, ‘नोरा फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग का हिस्सा है। यह गाना जब हैदराबाद में फिल्माया जा रहा था तभी नोरा वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गईं। उनका टॉप उतर गया। इस मौके पर लीड एक्ट्रेस तमन्ना भी मौजूद थीं। यह घटना कैमरे के सामने हुई। तमन्ना ने स्थिति को संभालने के लिए दौड़ लगाई।’
एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां यह एक भयावह घटना थी। मेरे लिए यह डरावना अनुभव था। मैं तमन्ना की शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मेरी मदद की।’
Leave a comment