आगरालीक्स…(28 December 2021 Agra News) सोशल मीडिया पर हुआ प्यार पहुंच गया थाने. प्रेमी बोला—लड़की ने उससे ढाई लाख रुपये ऐंठे. प्रेमिका ने परेशान करने पर करा दिया गिरफ्तार…
फेसबुक पर हआ प्यार
फेसबुक पर खिला मोहब्बत का फूल थाने पहुंचकर मुरझा गया. सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती और फिर बाद में प्यार. शादी तक पहुंच गई बात लेकिन फिर ऐसा हुआ कि दोनों प्रेमी—प्रेमिका और उनके परिजन थाने पहुंच गए. मामले में प्रेमी ने प्रेमिका पर ढाई लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है तो वहीं प्रेमिका के परिजनों का कहना है कि युवक उनकी बेटी को लगातार फोन करके परेशान कर रहा था. उन्होंने पुलिस में शिकायत करके प्रेमी को अरेस्ट करा दिया. अब प्रेमी के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है.
ये है मामला
मामला मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर दिल्ली के युवक के साथ दोस्ती हो गई. दोनों की बातें होने लगी और ये दोस्ती धीरे—धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का वादा भी किया. बताया जाता है कि इसी बीच युवती एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गई. यहां पर प्रेमी और प्रेमिका के दोनों परिजनों के भी आपस में मुलाकात हुई. दोनों परिवार इनकी शादी कराने के लिए राजी हो गए.
यहां से लौटने के बाद दोनों फोन पर रोजाना बातें करने लगे. प्रेमी का आरोप है कि युवती ने उसे अपनी बातों में फंसाकर घर बनवाने के बहाने ढाई लाख रुपये की मांग की. इस पर युवक ने ढाई लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करा दिए. युवक का आरोप है कि इसके बाद युवती ने अपना फोन स्विच आफ कर लिया. जब उससे किसी प्रकार का संपर्क नहीं हुआ तो युवक प्रेमिका से मिलने फरह उसके घर पहुंच गया. यहां प्रेमिका ने पुलिस को बुलाकर परेशान करने का अरोप लगाते हुए उसे अरेस्ट करा दिया. युवती के परिजनों नेपुलिस से कहा कि यह युवक उनकी लड़की को फोन करके परेशान करता है. जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो वो भी यहां पहुंच गए. उन्होंने भी थाने में तहरीर देकर अपने रुपये वापस कराने की मांग की है.