आगरालीक्स… स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने शादी नहीं की, वे जिससे शादी करना चाहती थी उन्होंने भी शादी नहीं की, जानें अनटोल्ड लवस्टोरी
इंदौर में जन्मी 92 साल की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने शादी नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लता मंगेशकर के पिता का निधन 1942 में हो गया था, उस समय लता मंगेशकर 13 साल की थी। वे परिवार में सबसे बड़ी थी और परिवार की जिम्मेदारी संभालने में लग गई।
किशोर दा उनका पीछा करते पहुंच गए थे स्टूडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत में लता मंगेशकर ने कहा था कि किशोर दा कई बार पीछा करते करते उनके स्टूडियो तक पहुंच गए थे। मगर, यह लता मंगेशकर को पसंद नहीं आया, लता मंगेशकर ने शिकायत भी की थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उस समय तक उन्हें पता नहीं था कि ये किशोर दा हैं।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर से था लता मंगेशकर को प्रेम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लता मंगेशकर के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर क्रिकेट खेलते थे। एक बार लता मंगेशकर क्रिकेट देखने के लिए स्टेडियम गईं थीं। तब उन्हें बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह से प्रेम हो गया था, राज सिंह डूंगरपुर के महाराजा थे। ऐसा कहा जाता है कि पारिवारिक कारणों से राज सिंह डूुंगरपुर और लता मंगेशकर की शादी नहीं हो सकी।
राज सिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर दोनों रहे अविवाहित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक कारणों से क्रिकेटर राज सिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर की शादी नहीं हुई तो दोनों ने किसी और से भी शादी नहीं की और ताउम्र अविवाहित रहे। 12 सितंबर 2009 को क्रिकेटर राज सिंह डूंगरपुर का मुंबई में निधन हो गया।