लखनऊलीक्स… यूपी में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस को अगले आदेश तक स्थगित करने और लखनऊ में ‘पंतनगर व इंद्रप्रस्थ में मकानों के ध्वस्तीकरण ना करने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान। जानें क्या कहा। ( Lucknow News : Former CM Akhilesh Yadav reaction on Teachers Digital attendance postponed, Allays Pantnagar & Indraprasth demolish fear)
यूपी के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडस लगाने के मामले में मंगलवार केा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षकों संगठनों की बैठक हुई। वार्ता के बाद डिजिटल अटेंडेंस को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा, पूरी तरह से हो निरस्त
भाजपा सरकार ने उपचुनाव में हार के डर से शिक्षकों की ‘डिजिटल अटेंडेंस’ व लखनऊ में ‘पंतनगर व इंद्रप्रस्थ के ध्वस्तीकरण’ का फरमान स्थगित किया है, इसे पूरी तरह से निरस्त होना चाहिए।
भाजपा का असली चेहरा शिक्षकों व आम जनता के सामने आ गया है। शिक्षक व आम जनता भाजपा को उपचुनाव ही नहीं, अगला हर चुनाव हराएगी।
जनता ने भाजपा सरकार की मनमानी के बुलडोज़र के ऊपर जनशक्ति का बुलडोज़र चला दिया है।