आगरालीक्स…ये है सीमा उर्फ निक्की, आगरा के बिजनेसमैन से शादी कर ठग चुकी है 75 लाख. जयपुर के जौहरी से तीसरी शादी कर ऐंठी थी मोटी रकम, लेकिन पकड़ी गई. मैट्रिमोनियल साइट पर ढूंढती थी अमीरजादों को…
पहले अमरी लड़कों व बिजनेसमैन से शादी, फिर झूठे आरोप और बाद में मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाने वाली लुटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अग्रवाल को जयपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. सीमा को पुलिस ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस के मुताबिक सीमा बड़ी चालाकी से मैट्रिमोनियल साइट से अमीरजादों को ढूंढती थी और फिर अपनी बातों में फंसाकर उनसे शादी कर लिया करती थी. शादी के बाद झूठे आरोप लगाकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीमा आगरा के बिजनेसमैन से 75 लाख रुपये, गुरुग्राम के एक साफ्टवेयर इंजीनियर 10 लाख रुपये ठग चुकी थी. जयपुर के एक जौहरी से भी शादी कर उन पर गंभीर आरोप लगाकर रकम ऐंठ ली लेकिन पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर सीमा को जयपुर पुलिस ने देहरादून से अरेस्ट कर लिया है और इसका खुलासा किया है.
पुलिस ने बताया कि सीमा अग्रवाल मैट्रिमोनियल प्लेटफार्म पर अमीर व्यक्तियों को ढूंढती थी. इनमें भी वो उन व्यक्तियों को ज्यादा तलाशती थी जो कि पहले से तलाकशुदा हैं या फिर उनकी पत्नी की मौत हो चुकी होती थी. इन अमीर व्यक्तियों को अपनी बातों में फंसाने के बाद सीमा उनसे शादी कर लेती थी और फिर बाद में दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक सेक्स और अन्य गंभीर अपराधों का आरोप लगाती थी. इसके बाद इन मामलों को निपटाने के लिए लाखों रुपये वसूल करती थी.
ऐसे आई पकड़ में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जयपुर के एक जौहरी से सीमा ने शादी की और शादी के बाद उसने पति पर दबाव डाला कि वह उसे अपने बिजनेस में पार्टनर बनाए. इसके बाद वह उत्तराखंड चली गई और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देने लगी. आरोप है कि शादी के बाद वह घर से 36.50 लाख के जेवरात और कैश लेकर फरार हो गई फिर देहरादून में जाकर पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करने लगा. जौहरी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने सीमा को देहरादून से अरेस्ट किया है. पुलिस के अनुसार सीमा ने एक ही तरह के तरीकों से तीनों को ठगा. हमने उसे देहरादून से अरेस्ट किया है. आरोपी सीमा से अभी और पूछताछ की जा रही है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि इन चोरियों में उसके सथ और कितने लोग शामिल हैं.
आगरा में बिजनेसमैन के बेटे से की थी शादी
पुलिस के अनुसार सीमा ने पहली शादी आगरा के एक बड़े व्यापारी के बेटे से की थी. शादी के कुछ समय बाद ही सीमा ने उसे छोड़ दिया और अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पति के साथ ससुराल पक्ष के कुछ पुरुष सदस्यों पर रेप के आरोप भी लगाए. बाद में सीमा ने राजीनामा करने के एवज में करीब 75 लाख रुपये लिए थे. दूसरी शादी गुड़गांव के साफ्टवेयर इंजीनियर से की. उसके खिलाफ भी अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने और देवर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया था. पूछताछ में पता चला कि साफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार से सीमा ने 10 लाख रुपये ऐंठे थे.