आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में अनाथ बेटियों को मायके जैसा प्यार मिला तो छलक आए आंसू. माधवी अग्र महिला मंडल ने किया भावनात्मक आयोजन
अनाथ बेटियों को किया दुलार
माधवी अग्र महिला मंडल द्वारा महाराजा अग्रेसन भवन, लोहामंडी में आयोजित श्री मद् भागवत सप्ताह में आगरा के अलावा कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, आँवलखेड़ा से आईं 30 माधवी (अनाथ) बेटियों को मायके जैसा प्यार, दुलार दिया, जिनका विवाह कई साल पहले हो चुका है। ये बेटियां थी— रेखा, लता दीक्षित, कल्पना, वैजयंती, सरिता, राधा। यह सभी बेटिया श्रीमद् दयानंद अनाथालय में पल्लवित हुई हैं।
मंडल ने लीं करीब 60 बेटियां गोद
मंडल ने एसी करीब 60 से अधिक बेटियों को गोद लिया हुआ है, जिन्हें सावन के महीने में बुला कर मायका का अहसास कराया जाता है। इनमें से 30 बेटियां श्रीमद् भागवत सप्ताह में शामिल हुईं और उन्हें मायके की तरह दुलार देकर बुधवार को विदा किया। ये बेटिया आगरा के अलावा कई शहरों से आई थीं। इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, महासचिव आभा जैन, राजकुमारी, रजनी अग्रवाल, मधु, सपना, संगीता, शशि ने बेटियों को उपहार देकर विदा किया।