आगरालीक्स…प्रयागराज महाकुंभ में फिर से रिकॉर्ड भीड़. प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर जाम का झाम. आगरा के इनर रिंग रोड टोल पर भी वाहनों की रही भीड़
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले सारे अनुमान ध्वस्त हो गए हैं. अभी तक 60 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है और महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक और अधिक होने की संभावना है. इधर महाशिवरात्रि से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ की ओर प्रस्थान कर रही है. इसके कारण प्रयागराज जाने वाले सारे मार्गों पर जाम का झाम लगा हुआ है. आगरा के इनर रिंग रोड पर भी महाकुंभ से लौटने वाले वाहन टोल पर फंसे नजर आए.
अंतिम चार दिन— अफसरों ने संभाला मोर्चा
इधर महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा लेकिन इन चार दिनों में व्यवस्थाओं का पालन करने के लिए अफसरों को उतारा गया है. जाम में कोई न फंसे और संगम सहित अन्य घाटों पर स्नान करने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाऐं की जा रही हैं.