Agra News: Agra police officers alert after Jhansi fire incident.
Mahamastbhishek Mahotsav held in Jain temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जैन मंदिर में हुआ महामस्तकाभिषेक . मुनिश्री वीर सागर जी महाराज ने कहा भक्ति में अदभुत शक्ति होती है….
भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक महोत्सव हुआ
शुक्रवार को ताजगंज स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 वीर सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 धवल सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में मुनि श्री वीरसागर जी महाराज, मुनि श्री विशालसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में एवं ब्रह्मचारी अभिनेश भैया जी के निर्देशन में प्रथम कलश से महा मस्तकाभिषेक राजेश जैन ने किया. द्वितीय कलश से अभय जैन अतुल जैन अपूर्व जैन ने किया.
भक्ति में अदभुत शक्ति होती है
श्री जी की शान्तिधारा प्रथम-योगेश जैन पार्थ जैन,रेखी जैन परिवार द्वारा की गई. इस दौरान मुनि श्री 108 वीर सागर जी महाराज ससंघ को छीपीटोला जैन समाज ने छीपीटोला में शीतकालीन प्रवास हेतु श्रीफल चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस महामस्तकाभिषेक में संगीत हेमलता जैन द्वारा दिया गया. इस अवसर पर मुनि श्री वीर सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए भक्तजनों से कहा कि भक्ति में अदभुत शक्ति होती है. भक्ति से हम जो चाहे प्राप्त कर सकते. भक्त का अर्थ है जुड़ना और बिना जुड़ाव के प्रभु भक्ति नही हो सकती. मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज ने कहा कि भव्य जीवों के पुण्य से भगवान भक्त के द्वार आते है. इसी तरह से तांजगज के भक्तों का पुण्य है कि हम तीनों मुनिराज जैन मंदिर में आये हैं. इस कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष संजय जैन महामंत्री संजयबाबू जैन,विजय जैन,पारस जैन,योगेश जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन, मीरा जैन,रितु जैन,गीता जैन अनुराधा जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज ताजगंज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.