Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Mahant Narendra Giri Case: The Mahant of Noida is accused, Anand Giri is a history-sheeter
लखनऊलीक्स(21st September 2021 )… ब्रह्मचारी कुटी के महंत का आरोप, हिस्ट्रीशीटर है आनंद गिरि. लॉकडाउन में नोएडा में करना चाहता था जमीन पर कब्जा.
एक और महंत ने लगाए आनंद गिरि पर गंभीर आरोप
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को प्रयागराज में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही उनके शिष्य आनंद गिरि पर शक बना हुआ है। अब नोएडा में ब्रह्मचारी कुटी के स्वामी ओम भारती ने आनंद गिरि को लेकर खुलासा किया है कि वह एक हिस्ट्रीशीटर है। लॉकडाउन के दौरान उसने नोएडा के सेक्टर 82 में स्थित ब्रह्मचारी कुटी पर कब्जा करने की कोशिश की थी। तब आनंद गिरि ने खुद को प्रथम महंत बताया था। स्वामी ओम भारती ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एफआर्इ्आर कराने की कोशिश की लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद ओम भारती ने नरेंद्र गिरि से संपर्क किया था, तब आनंद गिरि ने अपना दावा वापस लिया।
आनंद गिरि को प्रयागराज से किया गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दफा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है, जिसमें आनंद गिरि का नाम भी शामिल है। आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। दिवंगत महंत ने अपनी सुसाइड नोट में आनंद गिरि और दो अन्य पुजारियों का जिक्र किया है। पुलिस ने प्रयागराज पहुंचने पर आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो अन्य पुजारियों को हिरासत में ले रखा है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।