Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Mahendra Singh Dhoni again became the captain of CSK. Ravindra Jadeja quits as captain
स्पोटर्सलीक्स…महेंद्र सिंह धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान. छह हार के बाद रवींद्र जडेजा ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तान.
इंडियन प्रीमियर लीग इस समय रोमांच पर चल रहा है. हर हार और जीत अब टीमों के लिए मायने रखने लगी है, लेकिन इस सीजन में सबसे पतली हालत इस समय मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की है. धोनी के नेतृत्व में चार बार आईपीएल की चैम्पियन बन चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी इस बार रवींद्र जडेजा के हाथ में थी. आईपीएल की शुरुआत से पहले ही धोनी ने इसकी कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई. लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम को आठ मैचों में से सिर्फ दो मैच में ही जीत मिली है. ऐसे में हार के लगातार दबाव के कारण जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है और एक बार फिर से धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बन गए हैं.
रविवार को कप्तान के रूप में उतरेंगे धोनी
कल रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी बतौर कप्तान एक बार फिर से सीएसके की कमान संभालकर मैच में उतरेंगे. बता दें कि धोनी आईपीएल के इतिहास में दूसरे सफल कप्तान रहे हैं. उनके नेतृत्व में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता है.