आगरालीक्स …आगरा में सास और बहु का रिश्ता देख लोग हैरान रह गए, सास ने अपनी बहु को आशीर्वाद दिया, सोलर श्रंगार में सास भी बहु से कम सुंदर नहीं दिख रही थी। देर रात तक भव्य आयोजन चलता रहा।
करवाचौथ के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिला पंजाबी सभा, आगरा द्वारा सरगी मेले का आयोजन किया गया। सोलह श्रंगार कर महिलाएं स्टेज पर आई और प्रतियोगिता हुई। सतरंगी रोशनी और म्यूजिक के बीच तरह तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन देर रात तक चलता रहा।
सरगी एक सास द्वारा बहु को आशीर्वाद दिया जाने वाला आशीर्वाद है। मेले में पंजाबी सभा आगरा महानगर की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया।मनीषा झा, रेनू नंदा, डॉ सुनीता जज रहीं, कुसुम मिडडा, रुचि कपूर, पूनम अरोरा, नीरू कालरा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment