आगरालीक्स…(4 September 2021 Agra News) आगरा में वीकेंड पर चमक रहे बाजार. मॉल्स से लेकर रेस्टोरेंट्स, होटल्स हो रहे गुलजार. फैमिली व दोस्तों के साथ एंज्वॉय करने जा रहे लोग
वीकेंड दे रहा खुशियां
शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी पर कोरोना की पाबंदी हटने के बाद से वीकेंड पर शहर के मार्केट गुलजार हो रहे हैं. वीकेंड को एंज्वॉय करने के लिए लोग बाजारों में जा रहे हैं. मॉल्स के साथ रेस्टोरेंट्स और होटल्स भी इस समय में भी कस्टमर्स की चमक दिखाई दे रही है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय पहले तक सरकार द्वारा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रखने के आदेश थे लेकिन कोरोना पर जैसे—जैसे नियंत्रण पाता गया सरकार ने लोगों को राहत दी और वीकेंड पर भी मार्केट खोलने के निर्देश दिए. इसका पॉजिटिव रिस्पांस मार्केट में भी दिखाई देने लगा. पहले रक्षाबंधन और फिर बाद में जन्माष्टमी पर वीकेंड पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ मार्केट में देखी गई.

व्यापारी बोले—लोग वीकेंड पर ही करते हैं खरीदारी
बता दें कि आगरा के व्यापारियों का मानना है कि सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों की अधिकतर छुट्टियां शनिवा और रविवार को ही होती हैं. ऐसे में लोग इन्हीं दो दिनों में शापिंग से लेकर अपनी फैमिली को घुमाने के लिए टाइम निकाल पाते हैं. अब वीकेंड पर सबकुछ ओपन हो रहा है तो इसका असर मार्केट में दिखाई दे रहा है. लोग अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ बाहर निकल रहे हैं. खरीदारी के अलावा रेस्टोरेंट्स, कैफे पर भी लोगों की काफी भीड़ दिख रही है.