गोरखपुरलीक्स …सुबह युवक ने लिव इन में रह रही युवती से की कोर्ट मैरिज, रात में दूसरी युवती से कर ली अरेंज मैरिज। सभी हैरान, एक दिन में दो शादी। ( Man court marriage with Girl Friend in Morning, Arrange Marriage with other woman in Night)
गोरखपुर के रहने वाले युवक की पहचान चार साल पहले युवती से हुई थी वह युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा। युवती के साथ एक मंदिर में शादी भी कर ली, इसी दौरान युवक के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी युवक ने भी अपने घरवालों का पहले विरोध किया फिर अरेंज मैरिज करने के लिए तैयार हो गया।
सुबह युवती से की कोर्ट मैरिज
जिस दिन युवक की अरेंज मैरिज थी उसी दिन उसने लिव इन में रह रही युवती से कोर्ट मैरिज कर ली उससे कहा कि कोर्ट मैरिज की बात जब घर पर वह बताएगा तो उसके परिवार वाले दूसरी जगह शादी नहीं करेंगे। सुबह युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर युवक चला गया।
रात में परिवार की पसंद युवती से कर ली अरेंज मैरिज
युवक ने उसी रात को अपने परिवार वालों की पसंद की युवती से अरेंज मैरिज कर ली। लिव इन में रह रही युवती को जब पता चला कि जिस युवक से उसने कोर्ट मैरिज की है उसने रात में अरेंज मैरिज कर ली तो उसके होश उड़ गए वह युवक के घर पर पहुंच गई।
दुत्कार कर भगाया, पूरा परिवार फरार
कोर्ट मैरिज करने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत की है, आरोप लगाए हैं कि जब उसे अरेंज मैरिज के बारे में पता चला तो वह युवक के घर पहुंची, वहां उसे दुत्कार कर भगा दिया। पुलिस युवक के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला, इस मामले की जांच की जा रही है।