आगरालीक्स…(3 September 2021 Agra News) आगरा के संजय प्लेस में पाचवीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे गिरा युवक, मौत
आगरा के संजय प्लेस में आईसीआईसीआई बैंक के पास प्रतीक सेंटर है। शुक्रवार को हाथरस के सरौठ निवासी राजू प्रतीक सेंटर में किसी काम से आए थे। वे प्रतीक सेंटर में लिफ्ट से नीचे आ रहे थे।
पांचवीं मंजिल से नीचे गिरे, मौत
प्रतीक सेंटर में राजू लिफ्ट से नीचे आ रहे थे, पांचवीं मंजिल पर लिफ्ट का गेट खुल गया, उन्हें लगा कि भूतल आ गया है। वे लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे आ गए। खून से लथपथ राजू को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।