
फतेहाबाद के मोहल्ला कानूनगोयान मठ बाली माता के सामने रहने वाला राजेश (25) पुत्र चंदा देवी शराब और चिलम पीने का आदी है। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे वह शराब के नशे में घर के बहार पडे़ कूड़े के ढेर पर बैठा था। तभी कहीं से आए काले सांप ने उनके हाथ में डस लिया। सांप के काटने पर राजेश डरा घबराया नहीं बल्कि उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने मुंह में रख चबा डाला। इससे सांप मार गया। यह देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हर कोई राजेश के किए से अचंभित था। वहीं, यह सब करने के बाद राजेश बिना किसी परेशानी और खौफ के गांव में घूमता रहा। उसे सांप के काटने का कोई असर नहीं हुआ।
राजेश ठीक है
सांप की कंठी में ही जहर होता है। लेकिन राजेश ने सांप के फन को ही मुंह में रखकर चबा लिया। इस बात को जिसने भी सुना सभी को अचंभा हुआ कि सांप के काटने से उसे आखिर कुछ क्यों नहीं हुआ। सांप का फन को चबाने से उसके शरीर में जहर अवश्य फैलना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Leave a comment