आगरालीक्स…(22 July 2021 Agra News) आगरा की ये स्मार्ट सिटी है. यहां कब क्या हो जाए पता नहीं. थोड़ी सी बारिश में बाइक सवार नाले में गिर गया. स्मार्ट सिटी की हकीकत फोटोज—वीडियो में देखें

बाइक सहित युवक नाले में जा गिरा
आगरा स्मार्ट सिटी है. कई परियोजनाओं का यहां काम चल रहा है. हाल ही में आगरा में ग्रेटर आगरा और मेडिसिटी बनाने की घोषणाएं भी की जा चुकी हैं. इस पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. आगरा में मेट्रो का भी काम चल रहा है. स्मार्ट आगरा को लेकर कई जगह काम चल रहे हैं लेकिन इस एक फोटोज से आप स्मार्ट सिटी की हकीकत और अधिकारियों के दावों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं. यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. थोड़ी सी ही बारिश में स्मार्ट सिटी की हकीकत जलभराव और सड़कों की दुर्दशा के रूप में दिखाई देने लगती है. गुरुवार शाम को हुई थोड़ी सी बारिश का असर ये हुआ कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में जलभराव के कारण बाइक सवार युवक को समझ में ही नहीं आया कि आगे नाला है और वह बाइक सहित नाले में जा गिरा. भला हो आसपास के लोगों का जो देखते ही उसे निकालने के लिए वहां पहुंच गए. खैर अच्छी बात ये रही कि युवक को ज्यादा चोट नहीं आई और वह सुरक्षित नाले से निकल आया.
चित्रों में देखिए हकीकत


