आगरालीक्स ..आगरा में एक सिरफिरे ने 40 महिलाएं और 20 युवतियों को परेशान कर दिया है, वाटस एप ग्रुप बनाकर अश्लील मैसेज भेज रहा है। साइबर सेल जांच में जुटी है।
आगरा की युवती की महिला सिपाही के पद पर नियुक्ति हो गई, उसने ट्रेनिंग की, इसी दौरान टीचर के पद पर भी उसकी नियुक्ति हो गई। युवती ने सिपाही का पद छोडकर शिक्षक की नौकरी ज्वाइन कर ली। पिछले दिनों वह अपने घर जा रही थी, बिजलीघर चौराहे पर उसका मोबाइल गिर गया।
वाटस एप ग्रुप बनाकर अश्लील मैसेज
युवती के मोबाइल में उसकी 40 महिला सिपाही मित्र और परिचित 60 युवतियों के नंबर हैं। जिस युवक को वह मोबाइल मिला, उसने युवतियों के नंबर से एक वाटस एप ग्रुप बना लिया। इसके बाद वह ग्रुप पर अश्लील मैसेज भेजने लगा है, ग्रुप एडमिन में युवती का नंबर है। इससे उसके साथ ही महिला सिपाही और परिचित युवतियां परेशान हैं।
एसएसपी कार्यालय में शिकायत
युवक द्वारा भेजे जा रहे मैसेज से परेशान होकर युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है, युवती की भी शादी होने वाली है। इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।