आगरालीक्स ..आगरा में पत्नी की हत्या के आरोप में एडीएम प्रशासन के स्टेनों को जेल भेज दिया, कमला नगर निवासी मानसी की मौत के मामले में एडीएम प्रशासन के स्टेनो गौरव चिटकारा पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, मंगलवार को उसने कोर्ट में सरेंडर किया,उसने जमानत के लिए अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। उसे 25 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कर्मयोगी कमला नगर निवासी मानसी मल्होत्रा की की चार वर्ष पूर्व राजपुर चुंगी निवासी एडीएम सिटी के स्टेनो गौरव चिटकारा से शादी हुई थी। उनका तीन साल का बेटा है, मानसी के परिजनों का आरोप है शादी के बाद से से आए दिन हंगामा होता था, पांच अक्टूबर को मानसी का गौरव से झगडा हो गया था।
तीन दिन इलाज के बाद मौत
परिजनों का आरोप है कि छह अक्टूबर को गौरव ने मानसी के परिजनों को पफोन पर घर आने के लिए कहा, वे घर पहुंचे तो मानसी मरणासन्न हालत थी, उसके हाथ पैर पीले पड़े हुए थे। लंबी लंबी सांसेंं ले रही थी। ससुरालीजनों ने बताया कि उसने आत्महत्या की कोशिश की है। मानसी को उपाध्याय नर्सिगहोम पहुंचे। उसे वेटिंलेटर पर रखा गया। बुधवार सुबह मानसी की मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिजनों ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।