Many auspicious yogas being made on the sixth Monday of the month of Shravan, Bhole Baba will get rid of diseases, debts and enemies
आगरालीक्स… श्रावण मास का छठा सोमवार पर बन रहे हैं कई दुर्लभ योग। मासिक शिवरात्रि भी। भोले बाबा की पूजा-अर्चना और व्रत से मिलेगा बीमारियों, कर्जे और शत्रुओं से छुटकारा…

अर्धनारीश्वर रूप में पूजा से होंगी मनोकामनाएं पूर्ण
श्रवण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। इस पवित्र माह में भगवान शंकर की आराधना कर उनकी कृपा को प्राप्त किया जा सकता है। सावन के छठवें सोमवार के दिन महादेव की अर्धनारीश्वर रूप में पूजा करने से शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
छठे सोमवार का व्रत होगा महत्वपूर्ण

ज्योतिषाचार्य पं. हृदयरंजन शर्मा के मुताबिक 14 अगस्त को सावन के अधिक मास का आखिरी सोमवार व्रत होगा। रोग, ऋण, शत्रु से छुटकारा पाने के लिए यह छठवां सोमवार का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, आडल योग, विडाल योग
इस दिन सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, आडल योग, विडाल योग के साथ मासिक शिवरात्रि भी रहेगी। इसके साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र 11:07 तक उसके बाद पुष्य नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11:12 से 15 अगस्त की सुबह 5:22 तक रहेगा। सिद्धि योग 13 अगस्त को दोपहर 3:40 से शुरू होगा और 14 अगस्त को दोपहर 4:51 तक रहेगा।
गन्ने के रस से करें अभिषेक, लक्ष्मी का भी आगमन
गन्ने के रस से करे अभिषेक इन सारे संयोग में भगवान भोलेनाथ का गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने से रोग, ऋण, शत्रुओं से छुटकारे के साथ लक्ष्मी का आवागमन होगा, एवं पारिवारिक समरसता बढ़ेगी।