Markets closed for 60 hours in Agra: Unlock 2 implement from June 21…#agranews
आगरालीक्स….(18 June 2021 Agra News) आगरा में अब 60 घंटे बाद मार्केट खुलेंगे. 21 जून से बाजारों में लागू होगा अनलॉक 2. जानिए कितनी मिलेगी राहत. बाजार बंदी से लेकर साप्ताहिक बंदी तक…
आगरा में बाजार शुक्रवार शाम 7 बजे से 60 घंटे के लिए बंद हो गए हैं. दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान जरूरी सामानों को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे. 21 जून से प्रदेश सरकार के आदेश पर अनलॉक 2 शुरू हो रहा है. इस अनलॉक 2 में लोगों को और भी राहत दी जा रही है. जानिए क्या—क्या मिलेगी राहत 21 जून से
- बाजार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खोल सकेंगे
- रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लागू हो जाएगा
- सोमवार से ही शहर के सभी रेस्टोरेंट्स 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुल जाएंगे
- 21 जून से ही मॉल्स को भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी से खोलने की अनुमति है
- अभी साप्ताहिक बंदी दो दिन की ही रहेगी
- दुकानदारों को मास्क अनिवार्य होगा, इसके अलावा वे ग्राहकों के लिए मास्क रखेंगे.
- कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी
- सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा
- रेस्टोरेंट्स और मॉल्स में कस्टमर की एंट्री बिना मास्क के नहीं होगी
- 45 साल से अधिक उम्र के दुकानदारों व व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा
सिनेमाघर, क्लब और जिम को लेकर नहीं कोई निर्णय
21 जून से अनलॉक 2 शुरू हो रहा है. रेस्टोरेंट्स और मॉल्स को खोला जा रहा है लेकिन सरकार की ओर से अभी जिम और सिनेमाघरों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शनिवार शाम तक 21 जून से लागू होने वाले नियमों के लिए गाइडलाइंस आ सकती हैं. इनमें 21 जून से ही जिम को खोलने की अनुमति मिल सकती है. हालांकि इसके लिए अभी जिम संचालकों को शनिवार शाम तक आने वाली नई गाइडलाइंस का इंतजार करना होगा.
व्यापारियों की ये है डिमांड
इधर आगरा के व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार को गति प्रदान करने के लिए अब सरकार को दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक दिन की साप्ताहिक बंदी लागू करनी चाहिए. इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी क्योंकि अभी सहालग का समय है. आगरा व्यापार मंडल ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर साप्ताहिक बंदी एक दिन की करने की मांग की है.
साप्ताहिक बंदी में खुलेंगी शराब, बेकरी और डेयरी की दुकानें
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है. इस दौरान बाजारों को बंद करने का आदेश है लेकिन साप्ताहिक बंदी में शराब की दुकानें, बेकरी और डेयरी के अलावा मेडिकल स्टोर्स को बंद करने को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. ये सभी साप्ताहिक बंदी में भी खुले रहेंगे. इसके अलावा शनिवार को औद्योगिक इकाइयां पहले की ही तरह चालू रहेंगी.