Friday , 14 March 2025
Home आगरा Markets should be opened even in the weekly close day-demand of Agra’s shopkeepers#agranews
आगराबिगलीक्सबिजनेस

Markets should be opened even in the weekly close day-demand of Agra’s shopkeepers#agranews

आगरालीक्स…(27 September 2021 Agra News) आगरा के बाजारों में साप्ताहिक बंदी जारी है. हर बाजार की अलग—अलग साप्ताहिक बंदी…फेस्टिवल सीजन शुरू होने जा रहा है. दुकानदारों की मांग—वीकली क्लोज डे में भी खोले जाएं बाजार

व्यापारियों की मांग—सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन हो रहा शुरू
कोरोना पर नियंत्रण पाते ही प्रदेश सरकार द्वारा हर दिन बाजार खोलने की परमीशन दे दी गई है, लेकिन अभी भी बाजारों के हिसाब से साप्ताहिक बंदी जारी है. जिस दिन जो बाजार बंद रहता है, उस दिन वो बाजार पूरी तरह से बंद रह रहा है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि अब सरकार को वीकली क्लोज डे वाले दिन भी मार्केट खोलने की परमीशन दी जाए. व्यापारियों का मानना है कि आने वाले शारदीय नवरात्र से इस साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. इसके बाद सहालग भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण छाई मंदी को दूर करने के लिए इस फेस्टिवल सीजन से हम लोगों को बड़ी उम्मीद है. अगर हम लोगों को वीकली क्लोज डे वाले दिन भी मार्केट खोलने की परमीशन मिल जाए तो ये कारोबार के लिए काफी राहत भरा होगा.

सोमवार को बंद आगरा का किनारी बाजार

जानिए किस दिन कौन सा बाजार बंद
रविवार को ये बाजार बंद
बेलनगंज, गुदडी मंसूर खा, धूलिया गंज,पफ्रीगंज, पथवारी, लेन गउशाला, छत्ता बाजार, कहचहरी घाट, पिफलिपगंज, दरेसी नंबर तीन, यमुना किनारा, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर,बांस दरवाजा, मोती गंज, गली बाराभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंछी,संजय प्लेस।

सोमवार को ये बाजार बंद
सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर 1, 2, एमजी रोड, सांई की तकिया चौराहा से सेंटजोंस चौराहे तक,राजा की मंडी,जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड बोदला बाजार,आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा,हलवाई कीबगीची,पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार,लोहामंडी, नौबस्ता,शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसरेट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार,पीपलमंडी,ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, छिली ईंट रोड, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पंचकुइया, मोती कटरा, पफव्वारा, घटिया मामू भांजा।

मंगलवार को ये बाजार बंद
काला महल, नामनेर, जीवनीमंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लगडे की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहली गेट, एमजी रोड सेंटजोंस चौराहे से भगवान टाकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी क्षेत्र,शमसाबाद रोड का क्षेत्र,प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, बालूगंज, किशनगढ, नगला छउआ, सुल्तानपुरा,अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड, लालकुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड,कुतलुपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, वजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग पफरजाना, सिकंदरा, रुनकता, घटिया आजम खां, सिटी स्टेशन रोड,शहजादी मंडी, कटरा वजीर खां, मुस्तपफा क्वारटर, रामबाग, जमुना ब्रिज, यमुना पार, हाथरस रोड, सेवला।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Eight new PG Diploma course in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब आठ...

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today in Agra #agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेज धूप के बाद बारिश, आज कैसा...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 14th March 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 14 मार्च का प्रेस रिव्यू , आयुष्मान योजना के...

आगरा

Agra News: Metro will not run in Agra on Holi morning. Services will start only after 2:30 in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर सुबह नहीं चलेगी मेट्रो. दोपहर ढाई बजे के...

error: Content is protected !!