आगरालीक्स…आगरा में शादी से एक दिन पहले दूल्हे को मारने की धमकी. सिरफिरे युवक से परेशान परिजन पहुंचे थाने. शादी में तैनात हुई पुलिस, आरोपी युवक फरार
सोशल मीडिया पर डाला युवती का फोटो
आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने युवती और उसके परिजनों को परेशान करने के लिए ड्रामा रच दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती की शादी से एक दिन पहले युवक ने युवती का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया. फोटो में युवक ने खुद को भी जोड़ लिया और कहा कि दोनों की शादी हो चुकी है. इसकी जानकारी जब युवती और उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. इस पर सिरफिरे युवक ने युवती और उसके परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया.
सोमवार को शादी में पुलिस का पहरा
युवती की शादी बीते सोमवार को थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी सिरफिरे युवक ने दूल्हे को जान से मारने की धमकी दे डाली. इस परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक मौके से भाग निकला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी समारोह में पुलिस भी लगाई गई. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.