आगरालीक्स …आगरा में तीन महीने पहले बनी सड़क चार जगह से धंसी। सड़क पर दौड़ते वाहन धंसी सड़क से हादसे का शिकार हो रहे हैं।
आगरा में मारुति एस्टेट से बोदला चौराहे के बीच जलनिगम ने एक साल पहले सीवर लाइन के लिए खोदाई की थी। सीवर लाइन का काम पूरा होने और बारिश खत्म होने के बाद तीन महीने पहले सड़क बना दी गई। अब सड़क जहां जहां सीवर लाइन की खोदाई हुई थी वहां से धंसने लगी है। एक किलोमीटर पर चार जगह सड़क धंस गई है, इससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। इससे मारुति एस्टेट, विनय नगर, श्याम नगर, कलाकुंज, बोदला क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
पहले भी धंस चुकी है सड़क
सीवर लाइन की खोदाई के बाद सड़क पर मिटटी डाल दी गई थी, इससे यह धंस गई थी। मगर, सड़क बनाने से पहले अच्छी तरह से काम्पेक्शन भी होने का दावा किया गया। इसके बाद भी सड़क कैसे धंस गई।
ये है कहना
योगेश कुमार शर्मा, महाप्रबंधक यमुना एक्शन प्लान, जलनिगम का मीडिया से कहना है कि मैंने अभी चार्ज संभाला है, इसलिए कुछ कह नहीं सकता, इसकी जांच कराई जाएगी।