आगरालीक्स.. आगरा में हार्डवेयर कारोबारी को कार सवारों ने गोली मारी।
शनिवार सुबह चमरौली गांव स्थित शिवम धाम कालोनी निवासी हार्डवेयर कारोबारी गौरव बाइक से जा रहे थे, आरोप है कि कहरई गांव में अल्टो कार सवार तीन लोगों रोक लिया, गोली मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
मामा ने मारी गोली
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गौरव ने मामा चमरौली में विमल एन्क्लेव निवासी मनीष और योगेश पर पांच लाख रुपये दिए थे। गौरव उनसे रुपये मांग रहा था, इसे लेकर कई बार झगडा हो चुका है। एसपी सिटी का मीडिया से कहना है कि गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है।