मथुरालीक्स….(29 May 2021) मथुरा में 305 हुई कोरोना से मौतों की संख्या. 435 कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज. पढ़ें शनिवार को जारी पूरा अपडेट..
16 नये कोरोना मरीज मिले, 2 की मौत
आगरा मंडल में कोरोना से अब राहत मिल रही है. दैनिक मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है. मथुरा में भी हर दिन कोरोना के केस कम मिल रहे हैं. शनिवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 16 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 2 की मौत हुई है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बीते 24 घंटे में 69 है. मथुरा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 305 हो गई है.
435 लोगों का चल रहा अब इलाज
बता दें कि मथुरा में अब तक 20156 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 19416 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इस समय केवल 435 लोगों का इलाज कोरोना का मथुरा में चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत भी मथुरा में लगातार बढ़ रहा है. मथुरा में इस समय 96.33 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.