मथुरालीक्स…(3 June 2021 Mathura) मथुरा में कोरोना के 347 सक्रिय मरीज. बीते 24 घंटे में ठीक कम हुए ज्यादा पॉजिटिव मिले. 600 पर है लॉकडाउन. पढ़ें पूरा अपडेट
13 नये कोरोना मरीज मिले
मथुरा में कोरोना के मामले अभी भी काफी हैं. जिले में अभी भी 347 कोरोना के एक्टिव केस हैं. शासन द्वारा आदेश् हैं कि 600 से कम वाले जिलों में ही आंशिक लॉकडाउन से छूट रहेगी. गुरुवार को मथुरा के प्रशासन ने बीते 24 घंटे के नये आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार बीते 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं जबकि कोरोना के नये मरीजों की संख्या 13 रही है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 314 हो गया है. ये है स्थिति बता दें कि मथुरा में अब तक 20221 कोरोना के केस मिल चुके हैं इनमें से 19560 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. वर्तमान में यहां केवल 347 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जिले में रिकवरी प्रतिशत 96.73 हो गई है.