Mathura News : Car hit Truck, Three died #agra
आगरालीक्स… आगरा दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, तेज स्पीड कार ट्रक में घुसी, दो दोस्तों सहित तीन की मौत।
आगरा दिल्ली हाईवे पर मथुरा में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हुआ। अलीगढ़ के रहने वाले निविध बंसल अपने दोस्त आलोक दयाल, आकाश, कमल वर्मा और विशाल वर्मा के साथ कोकला वन में शनि देव मंदिर के दर्शन करने के लिए कार से निकले। शुक्रवार देर रात आगरा दिल्ली हाईवे पर चौधरी ढाबा के पास अनियंत्रित कार ने ढाबे पर खाना खाने जा रहे युवक को टक्कर मारी, इसके बाद कार ट्रक में जा घुसी।
हादसे में तीन की मौत
हादसे में अलीगढ़ निवासी निविध बंसल और उनके दोस्त आलोक दयाल के साथ ही ट्रक चालक छपरा निवासी अजीत की मौत हो गई।