Security forces killed two terrorists in Baramulla, encounter still going on in Kokernag
नईदिल्लीलीक्स… जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में सुरक्षाबलों ने आज दो आतंकवादियों को मार गिराया। कोकेरनाग इलाके में सेना टारगेट के करीब।
मुठभेड़ के बाद बारामूला में सर्च आपरेशन
बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ यह दो आतंकी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन जारी है। दो आतंकवादियों की तलाश जारी है।
कोकेरनाग इलाके में सेना टारगेट के करीब
अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। पहाड़ी पर घने पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों अपने ठिकानों से बम दाग रहे हैं। यह मुठभेड़ वर्ष 2020 के बाद से कश्मीर में अब तक की यह सबसे लंबी मुठभेड़ है। यहां भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर शिकंजा कस लिया है और टारगेट के करीब पहुंच गए हैं।