Mathura News : compromised photo send on Mahila Mahamandleshwar Mobile, FIR lodge
मथुरालीक्स …आगरा रीजन में महिला महामंडलेश्वर के मोबाइल पर दो अलग अलग मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो भेजे गए, अश्लील फोटो भेजने वाले को महिला महामंडेलश्वर जानती थी, मुकदमा दर्ज।
मथुरा वृन्दावन के एक अखाड़े ने 16 जुलाई को महिला महामंडेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया था। महिला महामंडेलेश्वर का आरोप है कि 20 मई को अपने मोबाइल पर दो अलग अलग नंबरों से अश्लील फोटो भेजे गए। उन्होंने इसमें से एक अश्लील फोटो फूलडोल बिहारी दास, चैतन्य कुटी वृन्दावन द्वारा भेजने के आरोप लगाए हैं।
महिला महामंडलेश्वर के लिए बोले अपशब्द
महिला महामंडलेश्वर का आरोप है कि आश्रम में आखड़े की सभा हुई, इसमें महंत फूलडोल बिहारी दास ने बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में महिला महामंडेश्वर की तहरीर पर फूलडोल बिहारी दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।